गुरुवार दोपहर 1 बजे सांकरी पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान फर्जी मतदान कराने को लेकर प्रत्याशी और समर्थक कुछ देर के लिए आपस में भीड़ते दिखे। प्रधान पद की उम्मीद्ववार मोनिका रावत ने दूसरे उम्मीद्ववार के समर्थकों पर पोलिंग बूथ में फर्जी तरीके से मतदान कराने का आरोप लगाया। मोनिका ने कहा कि मतदेय स्थल पर जो मतदाता मौजूद नहीं उसके बदले दूसरे मतदान कराया जा रहा है।