बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रमपुरवा गांव निवासी शिवपूजन निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद उम्र करीब 60 वर्ष यह सोमवार व मंगलवार की रात्रि जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया,आज सुबह मंगलवार को परिजनों ने देखा तो चारपाई में मृत अवस्था पर पड़ा रहा,मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।