उसका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा शुकुरुल्लाह स्थित एक मकान में चोरों ने रविवार की रात शटर का ताला तोड़कर जेवर, कुछ नगदी, कपड़ा आदि गृह उपयोगी सामान से भरे बॉक्स को चुरा लिया। चोरों ने इतने शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया कि घर में सो रहे लोगों को इसकी भनक नही लगी, घटना को अंजाम देकर चोर आसानी से फरार हो गए।