सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली कोडरा जंगल में गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 7 बजे बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई। जिससे कुल तीन लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय लीलावती कुमारी पुत्री धर्मु सिंह निवासी बैलहथी थाना हाथीनाला साइकिल से कालेज जा रही थी की रानीताली कोडरा जंगल में साइकिल में बाइक से टक्कर हो गई।