तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के हौ जंगल शंकरपुर निवासी सेना के जवान कृष्णा पटेल का है। सेना के जवान का आरोप है कि वह छूटी पर घर आया है, उसके ही गांव के कुछ लोगों ने उसे घेरकर बेरहमी से मारापीटा और वह जब इसकी शिकायत लेकर तुर्कपट्टी थाने पहुँचा तो उसे अपमानित कर भगा दिया गया। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश है।