श्री रामलीला समिति दतिया द्वारा किला चौक पर आयोजित की जा रही रामलीला कार्यक्रम में अपर कलेक्टर महेंद्र काबचे पहुंचे उन्होंने सर्वप्रथम रामलीला में भगवान की आरती उतारी इसके उपरांत दर्शकों के साथ बैठकर रामलीला रामलीला देखी । किला चौक पर बलवंत मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है ।