खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के जसरापुर गांव से लापता हुई युवती को पुलिस ने कोटा रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। वार्ड नंबर 13 निवासी युवती सोमवार सुबह से लापता थी। युवती के पिता ने खेतड़ी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लापता होने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 311 पर करीब ढाई घंटे तक जाम लगाया था।