हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने ज्वालापुर पुलिस के साथ मिलकर सीतापुर अंडरपास के पास एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाइयां बेचता हुआ पाया गया। मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई है। गुरुवार को अनीता भारती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और गिरफ्तार किया।