लंबे समय से पानी की कमी से परेशान कपासन क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ स्वीकृत कर DK फीडर से पानी लाने के अभी तक किए प्रयासों पर विधायक जीनगर ने प्रकाश डालते हुए गत रात एक विडियो संदेश जारी किया। विडियो में विरोधियों द्वारा अनर्गल बातें करने वालों को भी टारगेट किया। विडियो सोशियल मिडिया पर सोमवार सुबह 10 बजे से हो रहा है वायरल।