नर्मदा पुरम के हैप्पी मैरिज गार्डन में 51 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री धूनी वाले दादा जी की असीम कृपा से मां नर्मदा के आशीर्वाद से दादा जी महाराज द्वारा चातुर्मास का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते 51 दिवसीय भव्य दरबार और अखंड महायज्ञ एवं विशाल भंडारे का का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। बुधवार को शाम5 बजे अखंड महायज्ञ में विधायक डॉ सीतशरण शर्मा शामिल हुए।