तखतगढ़ में निजी अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ चल रहे धरने का आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद देर रात्रि को परिजनों ने धरना किया समाप्त शव उठाने पर बनाई सहमति गुरुवार जो सवेरे करीब 11:00 बजे मृतका ममता कंवर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शहव परिजनों को किया सुपुर्द सुमेरपुर एसडीएम डीएसपी नाइक तहसीलदार व तखतगढ़ थाना अधिकारी की रही अहम भूमिका