पंचायत समिति बावड़ी के वार्ड संख्या 20 के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी भगाराम इनाणिया ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली।मतगणना में इनाणिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मनोहरलाल को 589 मतों से पछाड़ते हुए विजय हासिल की।चुनाव परिणाम के अनुसार आरएलपी प्रत्याशी भगाराम इनाणिया को 1490 वोट मिले,शुक्रवार शाम 4 बजे मिली जानकारी।