मऊगंज थाना क्षेत्र के बरयाकला गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई जिसका शव पेटी में मिला है।बरयाकला गांव निवासी देवकली सोंधिया पत्नी रामगोपाल सोंधिया उम्र 60 वर्ष जो 24-25 अगस्त की दरमियानी रात खपरैलदार मकान के कमरे में सोने चली गई थी और बाकी परिवार बगल में बने पक्के मकान में सो रहे थे।