एक ओर जहां चाकुलिया नगर पंचायत प्रशासन पक्का घाट तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए उसमें उगे जलकुंभी को हटाने का काम जोर-शोर से कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर तालाब में कचरा फेंक रहे हैं। इन हरकतों से प्रशासन की सफाई मुहिम में बाधा आ रही है।प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि वे तालाब को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।