आरोन थाना के पतलेश्वर गांव में पुरानी रंजिश में कट्टे किए फायर में निलेश अहिरवार को पर में गोली लग गई थी। 10 सितंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 2 सितंबर को फरियादी मुंशीलाल अहिरवार ने रिपोर्ट की। 9 और 10 सितंबर की रात आरोपी प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर देसी कट्टा जप्त किया गया। 10 सितंबर को जेल भेजा है। 2 सितंबर को आरोपी ने पुरानी रंजिश में फायर किया था।