खाचरोद में जिला कलेक्टर निरज सिंह के निर्देश पर खाचरोद पुलिस ने राजस्थान चोमेला से गांधीधाम (गुजरात) जा रहे एक ट्राले को खाचरौद पुलिस ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र पर रोक कर तलाशी ली तो उसमें करीब 300 क्विंटल चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस का निकला। सुचना पर थाना में तहसीलदार सुभाष सुनहरे, अनिल मोरे, थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया मौजूद रहे।