जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में विभिन्न विभागों की बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सी एवं डी श्रेणी में आने वाले विभागो को निर्देशित किया कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा।