इस बैठक में सांसद निधि मद, डीएमएफटी (DMFT) शासी परिषद, तथा डीएमएफटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन समीक्षा की गई। साथ ही, नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अनुमोदन एवं घटनोत्तर स्वीकृति पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, जिला ऊर्जा समिति तथा RNR नीति (RNR Policy) के अंतर्गत सीएसआर (CSR) के तहत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की।