इंडो-नेपाल को जोड़ने वाली पिपरौन गांव स्थित एनएच 227 सड़क से नेपाल जाने वाली जटही जर्जर व संकीर्ण मुख्य सड़क का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। पिछले दिनों दोनों देशों के अधिकारियों ने यह सड़क निर्माण की जानकारी बैठक के दौरान दी थी। जिसके बाद लोगों की उम्मीद जग गया था। यह सड़क विकास का नाम पर कई वर्षों से उपेक्षित थी। जर्जर सड़क होकर देश विदेश के लोगों के