आलीराजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वड़ी के प्रधान पाठक मुकामसिंह मौर्य 39 वर्ष कि शासकीय सेवा के बाद रविवार को सेवनिवृत हुए है। हायर सेकण्डरी स्कुल वड़ी मे स्टॉफ कि और से विदाई समारोह का कार्यक्रम रविवार शाम 4:30 बजे आयोजित किया गया। वड़ी से श्रीनाथ मैरिज गार्डन अलीराजपुर तक गाजे बाजे के साथ चल समारोह निकाला गया।