जावरा शनिवार दिनांक 6 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्वपर आज गणपति जी की मूर्ति विसर्जन काकार्य सुबह से शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ बड़ावदा के समीप मलेनी नदी में शाम 6:30 बजे तक 300 मूर्तियों का विसर्जन कार्य कियागया और साथ ही ग्राम असावती चंबल नदी स्थान पर 7 गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया।इस दौरान थाना और चौकी पुलिस टीम पटवारी चौकीदार मौके पर मौजूद रहे।