सरमथुरा. उपवन सरंक्षक धौलपुर वी चेतन कुमार के निर्देशन में गश्तीदल धौलपुर ने बुधवार को अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को अवैध खनिज का परिवहन करते हुए जप्त किया है। गश्तीदल प्रभारी रेंजर नीतेश जोशी ने बताया कि बुधवार को रेंज सरमथुरा अन्तर्गत एक ट्रक को अवैध ब्लॉक पत्थर का परिवहन करते हुए जप्त किया गया है वहीं आरोपी चाल