घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भादौन के बिरजू राम 21 फरवरी 2024 को थाना में आवेदन दिया, जिसपर अबतक करवाई नही किया गया, वही लगमा के गीता देवी के आवेदन पर एफआईआर तो हुआ लेकिन आज भी पीड़िता के परिवार को जान से मारने का धमकी मिल रहा है, जिसको लेकर पिरीता के पति छेदी दास के जान का खतरा है, । को लेकर पीड़ित को न्याय दिलाने को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।