ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है।मूलरूप से होरेंसा गाँव की रहने वाली नीता देवी अपने बेटे के साथ बाहरपुर गाँव के पास मकान बनाकर रहती है।गुरुवार को अपने ससुराल होरेंसा गांव गई थी।रविवार की रात पड़ोसी द्वारा उन्हें घर में चोरी की सूचना दी गई।घर पहुंची तो बक्से से जेवरात व 20 हजार की नकदी चोरी हुई थी।पीआरवी ने जांच की है