टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला डेंजर जोन के पास बुधवार को छोटे वाहनों के लिए यातायात सुचारू है। अभी बड़े वाहनों के जाने की अनुमति नहीं है । पहाड़ी से अभी भी रुक रुक कर मलबा गिर रहा है । मौके पर तैनात पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है। व्यापारियों ने अब बड़े वाहनों के लिए भी मार्ग खोलने की मांग की है।