अमरपाटन के बजरहा टोला से 22 वर्षिय संध्या सोलंकी अपनी बुआ के यहाँ जाने घर पर बताकर गई थी।जब देर शाम वह घर नही पहुँची तब पिता बुआ के यहाँ पहुंचे।लेकिन वह वहाँ गई हो नही।पिता ने आसपास रिश्तेदारों की तलाश की जब कोई जानकारी नहीं लगी तो पिता आज शाम अमरपाटन थाने पहुंचे।गुमशुदगी दर्ज करवाई।पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है