रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ मोड पर बुधवार को शाम सात बजे विद्युत खंभे पर अचानक से शाॅट सर्किट हो गया। शोर्ट सर्किट के कारण पूरी लाइन में चिंगारिया निकलने लगी और अचानक से धमाका हुआ जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों में हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त शॉर्ट सर्किट के टाइम विद्युत लाइन चालू थी। जिसको तुरंत बंद कराया।