ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ युवक सोशल मीडिया पर रील बनाकर माहौल बिगड़ने का प्रयास में थे लेकिन पुलिस ने वक्त रहते नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया और माहौल खराब होने से बचा लिया। पकड़े गए युवक दो अलग अलग समुदायों से जुड़े हैं। इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और गिरफ्तार कर सभी युवकों को कोतवाली लाया गया। सभी के खिलाफ ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई की गई है।