जनपद में वाहन दुर्घटना की रोकथाम को लेकर नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती तेज कर दी है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों परिवहन विभाग की ओर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे 114 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। जिसमें ओवर स्पीडिंग कर रहे 43 वाहन चालक शामिल हैं।