सुजानगढ़। क्षेत्र के सांडवा थाना पुलिस ने नौ साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। सांडवा थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में नौ साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी बिंटू उर्फ मोटिया पुत्र निहाल सिंह धाणका निवासी थिरपाली बड़ी, थाना हमीरवास जिला चूरू को हमीरवास थाना इलाका से गिरफ्तार किया गया है।