टिहरी की निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण और सदन मे उपस्थित 43 सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर शपथ ली। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवानण और उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला को शपथ दिलाई तो जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता ने सदन में उपस्थित 43 सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने जनता के जन भावनाओं के अनुरूप खरा उतरने का संकल्प लिया।