मतगणना स्थल मे प्रवेश गेट संख्या 05 से प्रत्याशी ओर मतगणना ऐजेंट का होगा प्रवेश। बिना आईडी कार्ड के किसी को प्रवेश रहेगी वर्जित। वाइक सवार क्युआटी टीम लगातार करेगी गश्ती।पुर्व संन्धा पे निकाला गया फ्लैग मार्च।मतगणना के दौरान क्युआटी मतगणना स्थल के आस पास सघन गश्ती करेगी। 10स्थानो पर बेरिकेडिंग से वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगी।