चीमनगंज कृषि उपज मंडी के बाहर बुधवार को किसानों ने फसलों के सही दाम नहीं मिलने पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चक्का जाम कर दिया किसानों का कहना था की फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं सूचना मिलने पर एसडीएम LN गर्ग मौके पर पहुंचे और किसने और व्यापारियों से बातचीत कर प्रदर्शन समाप्त करवाया एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि तीरावती में अब जो एक रेट फिक्स हो जाएगा