बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आहार गांव के रहने वाले चुन्नू पुत्र रामखेलावन उम्र करीब 42 वर्ष, यह गरिमा गैस एजेंसी में काम करता है। आज शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बांदा रोड में सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार में टक्कर मार दिया,जिससे चुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने देखा तो सीएससी बबेरू मे भर्ती कराया जहां पर उपचार किया गया है।