विधायक डी एस ठाकुर ने बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ शेरपुर पंचायत के ककियाना में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। भारी बारिश के कारण जमीन धंसने से पूरा ककियाना गाँव खतरे में है। करीब 35 परिवार विस्थापित हैं। बहरहाल विधायक डी एस ठाकुर ने राजस्व मंत्री के माध्यम से प्रभावित परिवारों को सरकार से जल्द मुआवजे की मांग उठाई।