मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनि महाराज आली मंदिर में इस बार का मासिक भंडार का 40 लाख पार पहुंचा। मंदिर के भंडार से 40 लाख 52 हजार 715 रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई। यह अब तक की सबसे अधिक राशि है। मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह और सचिव कालू सिंह ने जानकारी दी। शनिवार को सिक्कों की गिनती पूरी हुई।