गणेशोत्सव पर्व पर शुक्रवार शनिवार रात्रि तेरस के दिन सुसारी में 6 धार्मिक और सामाजिक प्रसंगों पर आधारित झाकियां के साथ विशालकाय गणेश जी की मूर्तियों को लेकर चल समारोह निकाला गया जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में कुक्षी डही क्षेत्र के लोग रतजगा कर निहाराइ ग्राम में पाटीदार समाज बाल गणेश मित्र मंडल साईं राम मित्र मंडल सहित झांकियों का कौरवा निकलता रहा।