आनंदगोलवा से बाबा पट्टी जाने वाली सड़क पर गुरुवार की दोपहर बाद करीब 1:32 बजे गंगा का पानी फैलने से यातायात प्रभावित हो गया है। इससे राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मनीष गुप्ता ने बताया कि गंगा का जलस्तर गुरुवार की शाम खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर था। जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है।