बहबलपुर गांव निवासी सर्वेंद्र कठेरिया ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी छोटू पुत्र नैतिक,अनमोल,पुत्री नित्या के साथ रात्रि में घर के बाहर बरामदे में सो रहा था।तभी उनके घर में तीन अज्ञात चोर घुस आए।जो अपने चेहरे ढके थे।इसी बीच उनकी पत्नी दो बजे लघु शंका के लिए उठी तो उन्हें देखकर चोर भागने लगे। जिसमें एक चोर को छोटू ने पकड़ लिया तभी चोर ने छोटू को जमीन में पटक दिय