गुना में त्योहारों को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट के विरुद्ध अभियान शुरू किया है। 27 सितंबर को कलेक्टर के निर्देशन में फतेहगढ़ में साहू किराना, शिवम एजेंसी और गुना पुरानी गल्ला मंडी में नमन ट्रेडर्स, खटीक मोहल्ला में यादव किराना से तुवरदाल घी सौंफ जीरा सूजी पास्ता बेसन मैदा मूंगदाल के सैंपल लिए गए। भोपाल में जांच की और रिपोर्ट के बाद कार्यवाही होगी।