बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर के बिरसा नगर में शार्ट सर्किट से एक घर मे आग लग गई।इस आगलगी की घटना में घर की सारा समान एवं दस्तावेज जलकर राख हो गया है।मंगलवार समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि घर का मालिक ललन कुमार पिता स्व राम शरण प्रसाद के घर मे शार्ट सर्किट से आग लग गया। ललन कुमार ने बताया कि मैं अत्यंत गरीब हूँ ठेला पर चना भूजा बेचकर अपना और।