ANC स्टाफ प्रभारी मनोज ने जानकारी देते हुए बताया कि कलानोर थाना के अंतर्गत टीम जिन्दराण मोड बाईपास पर गश्त पर मौजूद थी। जहां एक युवक को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान प्रवेश गांव कासनी जिला झज्जर के रूप में हुई। नियम अनुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से 5 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कार्यवाही शुरू की l