मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टॉल से लेकर बेरुआ चौक तक एनएच 27 पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक वाहनों की लंबी लाइने लगी रही। मात्र एंबुलेंस, इमरजेंसी और वीआईपी गाड़ियां को आगे निकलने दिया जा रहा था। पुलिस बलों ने सुरक्षा के मद्देनजर साढ़े तीन बजे में एनएच का एक लेन बंद कर दिया था।