बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को कल सुबह एक फोन आता है जिसमें एसडीम बड़नगर को धमकी दी जाती है कि देख लेंगे तुम्हें और अन्य प्रकार की धमकियां भी दी गई है । एसडीएम धीरेंद्र पाराशर बड़नगर ने थाना पहुंचकर लिखित में शिकायती आवेदन दिया पूरा मामला एसडीओ पीडब्लूडी से जुड़ा हुआ है जहां विगत दिनों एसडीएम ने कार्य में लापरवाही करने पर।