भूमि संबंधित मामले के निपटारा को लेकर राजस्व विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत संबंधित थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा था। विभागीय निर्देश के अनुसार अब अंचल कार्यालय में ही जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। सीओ कुमारी सरिता ने दी जानकारी। रविवार को समय करीब 5:00 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि अंचल कार्यालय में जनता दरबार होने से सुविधा होगी।