कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के रजौला में एसएसबी 52वीं वाहिनी ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। एसएसबी के विशेष गश्ती दल ने सोनामनी पुलिस और कृषि विभाग के साथ मिलकर अशोक कुमार शाह के घर पर छापा मारा। इस दौरान वहाँ से यूरिया के 256 बैग यानी 115 क्विंटल, एनपीके के 92 बै