बैरिया कस्बे के एक निजी अस्पताल में 25 वर्षीय प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने शनिवार रात आठ बजे को हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। हंगामा देखकर अस्पताल के कर्मचारी फरार हो गए। इस बारे में रविवार की दोपहर 3 बजे थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।