खानपुर थाना-क्षेत्र के औड़िहार-जौनपुर रेलखंड पर स्थित फरिदहां हाल्ट के बंद रेलवे क्रासिंग को पार कर रहे बाइकसवार ट्रेन आते ही बाइक छोड़कर भाग गए और ट्रेन बाइक से बुरी तरह टकरा गई। घटना के बाद ट्रेन के गार्ड और एस्कार्ट पार्टी ने ट्रेन का गहन निरीक्षण किया। लेकिन कोई नुकसान नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।