राजपुर में बिजली के करंट लगने से एक आदमी का हुआ मौत घर में पसरा मातम आपको बता दे कि मामला किशनपुर प्रखंड के राजपुर का बताया जा रहा है जहां प्राइवेट मिस्त्री जिब्राइल सभी दिन के तरह 6 तारीख को भी काम करने गया वही जब घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन किया फिर आज सुबह में उसकी लाश मिला जिसको लेकर घर में मातम पसरा रहा है!