बाराबंकी के घुँघटेर थाना क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अटहरा-निगोहा मार्ग पर नारदपुर गांव के पास होमगार्ड पुनीत गोस्वामी ने अपनी बोलेरो से एक आल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आल्टो कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।